Two Days Workshop with Udaipur School of Social Work
उदयपुर फिल्म सोसाइटी और प्रतिरोध का सिनेमा अभियान के साथी रिंकू परिहार और सौरभ कुमार ने दिनांक 11, 12, 13 अक्टूबर को उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क और उदयपुर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के छात्रों के साथ मिलकर सिनेमा देखने- दिखाने और बनाने की प्रक्रिया पर दो दिन और एक दिन की वर्कशॉप का आयोजन किया।
सोशल वर्क के छात्रों के साथ मुख्य रूप से विभिन्न सामाजिक मुद्दों का ऑडियो विजुअल दस्तावेजीकरण और काम के दौरान खुद की सुरक्षा जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई साथ ही फेक न्यूज की पहचान कैसे हो इसपर एक विशेष सत्र किया गया। यहां राजस्थान और हरियाणा के छात्रों ने 2 दिन तक चली इस कार्यशाला में विशेष ध्यान दिया और कुछ प्रेक्टिकल करके भी हमारे साथ साझा भी किए।
वही दूसरी तरफ होटल मैनेजमेंट के छात्रों के साथ हुए एक दिन के सेशन की शुरुआत गीतांजलि राव की फिल्म चाय से हुई जिसके बाद चर्चा में निकलकर आया कि अधिकतर छात्र राजस्थान के विभिन्न गांवों से यहां पढ़ने आए है और उन्होंने फिल्म में पलायन के दर्द से खुद को जुड़ा हुआ पाया। यहां भी दस्तावेजीकरण के महत्व और उसका दैनिक जीवन में उपयोग छात्रों के लिए कामगार साबित हुआ। सत्र के अंत में उदयपुर फिल्म महोत्सव में शामिल होने के लिए सभी छात्रों को एक सेफ स्पेस मुहैया कराने के वादे के साथ खुला निमंत्रण दिया गया।